मसूरी में बूंदाबांदी के साथ ओले गिरे, पढ़िए मौसम का हाल।

शुक्रवार देर अचानक उत्‍तराखंड में मौसम ने करवट ली। गढ़वाल और कुमाऊं के कई इलाकों में गरज के बार बारिश हुई। वहीं आइएमडी ने आज शनिवार को देहरादून में तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, व पिथौरागढ़ के ज्यादातर क्षेत्रों और देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल व चंपावत में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में कहीं कहीं बहुत हल्की वर्षा होने का अनुमान है। 4000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।

ऑरेंज अलर्ट जारी:- मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है। चोटियों पर हल्का हिमपात भी हो सकता है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि और आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं शनिवार को तड़के देहरादून में बारिश हुई। मसूरी में बूंदाबांदी के साथ ओले गिरे। कोटद्वार में मध्य रात्रि के बाद से रुक रुक कर बारिश हो रही है। उत्तरकाशी सहित आसपास के क्षेत्र में घने बादल छाए हुए हैं। वर्षा के प्रबल आसार बने हुए हैं। पौड़ी में घने बादल छाए हैं। बारिश की संभावना है।