प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर से फूंकेंगे चुनावी बिगुल, दो अप्रैल को संबोधित करेंगे जनसभा।

उत्तराखंड में भाजपा अब चुनावी माहौल गर्माने जा रही है। दो दिन बाद इसकी शुरुआत होने जा रही है। दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय सीट के अंतर्गत रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित कर चुनावी बिगुल फूंकेंगे।
यही नहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी तीन अप्रैल को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह पिथौरागढ़ व विकासनगर में सभाओं को संबोधित करने के साथ ही हरिद्वार में रोड शो समेत अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

तैयारियों में जुटी प्रदेश भाजपा:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रुद्रपुर की जनसभा को सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा तैयारियों में जुट चुकी है। पार्टी का प्रयास है कि जनसभा में एक लाख से ज्यादा लोग उमड़ें। इसके दृष्टिगत पार्टी संगठन ने जिम्मेदारियां भी सौंपी हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह सभा ऐतिहासिक होगी। राज्य की जनता को प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की बेसब्री से प्रतीक्षा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के दौरे के अगले दिन तीन अप्रैल से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य के दौरे पर आने वाले हैं। उनके कार्यक्रम भी तय हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का तीन अप्रैल को अल्मोड़ा संसदीय सीट के अंतर्गत पिथौरागढ़ में सभा को संबोधित करने के बाद टिहरी संसदीय सीट के अंतर्गत विकासनगर में सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। इसी दिन वह देहरादून में टिहरी लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी की बैठक लेंगे।
अगले दिन चार अप्रैल को वह हरिद्वार संसदीय सीट के अंतर्गत हरिद्वार शहर में रोड शो करेंगे। उनका साधु संतों से संवाद का भी कार्यक्रम है।