आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में मौसम को लेकर एक हफ्ते का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार, आज और कल दो दिन सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं, हवा के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। 15 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे और बारिश या बूंदाबांदी होगी। इसके अलावा 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक तेज सतही हवा चलने का अनुमान है।