चटख धूप और गर्म हवाएं कर सकती हैं बेहाल, पड़ेगी भंयकर गर्मी।

प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है और तपिश बढ़ने लगी है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल भी मंडरा रहे हैं।
मौसम विभाग ने आज देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने और चटख धूप के बीच पारा चढ़ने की आशंका जगाई है। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
पर्वतीय इलाकों में आंशिक बादल छाने के साथ गर्जन के साथ बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है।

गर्म हवा के थपेड़ों ने भी बेहाल किया:- गुरुवार को दून में सुबह से ही चटख धूप खिली। दोपहर में तपिश बढ़ने के साथ ही गर्म हवा के थपेड़ों ने भी बेहाल किया। हालांकि, शाम को मौसम सुहावना हो गया। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य है। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं।
वहीं, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जिले के ज्यादातर क्षेत्रों में गर्मी पसीने छुड़ा रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है। जिससे तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने के आसार हैं।
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 35.6, 18.5
ऊधमसिंह नगर, 37.0, 15.0
मुक्तेश्वर, 25.6, 8.9
नई टिहरी, 25.5, 11.5