रूपनगर-बद्रीपुर में एक सप्ताह से पेयजल संकट:- जोगीवाला के निकट रूपनगर-बद्रीपुर में एक सप्ताह से पानी का संकट बना हुआ है। आपूर्ति ठप होने से क्षेत्रवासी परेशान हैं और जल संस्थान से कार्रवाई की गुहार भी लगा चुके हैं। हालांकि, उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
क्षेत्रवासी किराये के टैंकर से जरूरत के पानी की व्यवस्था करने को मजबूर हैं। रूपनगर विकास समिति बद्रीपुर जोगीवाला की ओर से जल संस्थान के रिंग रोड स्थित कार्यालय में पेयजल समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया है। जिसमें समिति के अध्यक्ष डीएस नेगी ने कहा है कि उनके क्षेत्र में करीब एक सप्ताह से पानी का संकट है। कहीं लो प्रेशर की समस्या बनी हुई है तो कहीं आपूर्ति पूरी तरह ठप है।
पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं:- इस संबंध में जल संस्थान के अवर अभियंता को पूर्व में ही सूचित कर दिया गया था, लेकिन आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। जिसके बाद जोन के अधिशासी अभियंता को शिकायत दी गई है। उन्होंने बताया कि रूपनगर क्षेत्र में हमेशा ही लो प्रेशर की समस्या रहती है और पानी भी पर्याप्त समय के लिए नहीं आता है।
घरों की टंकी में पानी न चढ़ पाने के कारण पानी की पर्याप्त उपलब्धता नहीं रहती है। जबकि, जल संस्थान की ओर से क्षेत्रवासियों से पानी का पूरा बिल वसूला जाता है। उन्होंने शीघ्र आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।