वन विभाग ने 4,608 रुपये में रोपा एक पौधा, पढ़िए पूरी खबर…

हल्द्वानी में बरेली रोड पर हाईवे किनारे पेड़ लगाने में वन विभाग ने मोटी रकम खर्च कर डाली। महज 1,060 पौधे रोपने में 48,85,200 रुपये की लागत दिखाई गई। ऐसे में एक पौधे पर करीब 4,608 रुपये खर्च हुए। जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान वन विभाग की ओर से पेश किए गए शपथपत्र में इसका ब्योरा दिया गया है। हालांकि अब विभाग का दावा है कि पौधरोपण के दौरान सुरक्षा के लिए बनाए गए ट्री गार्ड से खर्च बढ़ गया।
हल्द्वानी निवासी हिशांत आही ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी। इसमें कहा गया था कि वर्ष 2024 में बरेली रोड पर चौड़ीकरण के दौरान पेड़ काटे गए, लेकिन इसके बदले क्षतिपूरक वनीकरण नहीं किया गया। इस पर हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने जनवरी 2025 में क्षतिपूरक वनीकरण का आदेश दिया। इसके बाद वन विभाग ने हाईकोर्ट में शपथपत्र पेश कर जानकारी दी कि हल्द्वानी रेंज अंतर्गत बरेली रोड किनारे 8,301 मीटर लंबाई में 48,85,200 रुपये की लागत से 1,060 पौधे रोप दिए गए हैं।
तय नियमों और दरों के अनुसार विभाग की ओर से पौधरोपण किया जाता है। बरेली रोड पर क्षतिपूरक वनीकरण भी मानकों के अनुसार किया गया है। जो धनराशि लगी है, उसमें पौधों की सुरक्षा के लिए बनाए गए ट्री गार्ड का खर्च अधिक है। -उमेश चंद्र तिवारी, डीएफओ, तराई केंद्रीय वन प्रभाग