उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर! बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल…

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब बच्चों की पढ़ाई पर भी दिखने लगा है। सरकार ने बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में आज (30 अगस्त) सभी सरकारी, गैर-सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी एक दिन की छुट्टी दी गई है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट:- भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) देहरादून ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आज तीनों जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज बौछारों की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

जारी हुआ आधिकारिक आदेश:- रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान और जिले में लगातार हो रही बारिश से नदियों-नालों के जलस्तर में वृद्धि की संभावना को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर 30 अगस्त 2025 को कक्षा 1 से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।

उत्तरकाशी में ऑरेंज अलर्ट:- उत्तरकाशी जिले में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। प्रशासन ने बताया कि नदियों में बढ़ते जलस्तर, जलभराव, सड़कों और रास्तों पर खतरे को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद करना जरूरी हो गया।