दून में उमसभरी गर्मी बेहाल कर रही है, लेकिन तीव्र बौछारों के दौर भी जारी हैं। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश के निचले इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।
उत्तराखंड में वर्षा का क्रम कुछ धीमा हुआ है, लेकिन कुमाऊं में कहीं-कहीं तीव्र वर्षा के दौर जारी हैं। दून में दो दिन उमसभरी गर्मी के बेहाल करने के बाद बुधवार मध्यरात्रि को झमाझम वर्षा हुई। जिसके बाद गुरुवार को सुबह से बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही और शाम को कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ीं।
आज भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट:- मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश के सात जिलों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में भी गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौरान हो सकते हैं।
गुरुवार को ऐसी रही तापमान की स्थिति
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 33.6, 22.8
ऊधम सिंह नगर, 35.1, 26.4
मुक्तेश्वर, 24.2, 15.9
नई टिहरी, 25.0, 19.4