प्रधानमंत्री मोदी की आज ताबड़तोड़ रैलियां।

लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी जमकर पसीना बहा रहे हैं। देश के अलग अलग हिस्सों में रोज रैलियां कर रहे हैं। वहीं, महाकोशल के नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वह अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी लोगों को बताएंगे।

बालाघाट में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे जनता से संवाद:- भाजपा ने बालाघाट संसदीय सीट से वर्तमान सांसद ढाल सिंह बिसेन का टिकट काट कर बालाघाट नगर पालिका की महिला पार्षद भारती पारधी को प्रत्याशी बनाया है। लोकसभा चुनाव में पहली बार प्रत्याशी बनाई गई भारती पारधी के समर्थन में मोदी जनता से संवाद करेंगे।

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था:- प्रधानमंत्री मोदी के बालाघाट आगमन से पहले पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। आचार संहिता लागू होने के बाद पहले जबलपुर और अब मंगलवार को मोदी का बालाघाट में दूसरा दौरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2.30 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीलीभीत में प्रधानमंत्री की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी होंगे शामिल:- लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ अप्रैल को पीलीभीत, रामपुर और हापुड़ के प्रवास पर रहेंगे। वह मंगलवार को सुबह 11 बजे ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा में शामिल होंगे। दोपहर 12:50 बजे रामपुर के रठौडा में स्थित शिव मंदिर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:50 बजे हापुड़ में सिकेड़ा फार्म हाउस, एनएच 24 पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

भूपेंद्र सिंह चौधरी भी रहेंगे प्रधानमंत्री की रैली में:- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मंगलवार प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह बिजनौर के प्रवास पर रहेंगे। वह बिजनौर के भाजपा जिला कार्यालय में दोपहर 12 बजे से विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। राज्यसभा सदस्य बाबू राम निषाद मुरादाबाद के प्रवास पर रहेंगे। यहां पर वह दोपहर एक बजे सरस्वती विद्या मंदिर ठाकुरद्वारा में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।