डोईवाला ब्लाक की माॅडल ग्राम पंचायत रानीपोखरी जनहित की सुविधा ग्रामीणों को उपलब्ध कराने में पूरे क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। जिसका लाभ रानीपोखरी पंचायत के साथ ही आसपास के कई ग्राम सभाओं के लोग उठा रहे हैं। जिससे आमजन को अन्य सरकारी विभागों के चक्कर काटने नहीं पड़ते और उन्हें पंचायत घर में एक ही छत के नीचे सभी तरह की सरकारी योजनाओं की जानकारियां, आवेदन करने की सुविधा के साथ ही अन्य लाभ भी मिलते है।
बता दें कि रानीपोखरी पंचायत घर में ही संचालित किए जा रहे सीएससी सेंटर से ग्रामीण सरकार की जनाधार सेवा के तहत जाति, निवास, आय समेत विभिन्न प्रमाण पत्र बनवा सकते है। इसके अलावा यूसीसी रजिस्ट्रेशन के साथ सीएससी में मिलने वाली सभी सुविधाएं यहां मौजूद है। वहीं आधार केंद्र की सुविधा भी पिछले पांच वर्षो से यहां संचालित की जा रही है। जिसमें वर्तमान तक करीब 40 हजार से अधिक लोग इसका लाभ उठा चुके है।
वहीं पंचायत घर में ही लेखपाल के बैठने के अलावा समय-समय पर लगाए जा रहे चिकित्सा शिविर, कृषक गोष्ठियां, विद्युत शिविर में अन्य विभाग की समस्याओं का यहां पर समाधान हो रहा है। इन सभी सुविधाओं के बूते रानीपोखरी पंचायत अन्य पंचायतो से अलग दिखती है।
रानीपोखरी पंचायत के इन्हीं काम के आधार पर पंचायत के ग्राम प्रशासक सुधीर रतूड़ी को राज्य स्तर के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पुरस्कार मिल चुके हैं। इस संबंध में ग्राम प्रशासन रानीपोखरी सुधीर रतूड़ी का कहना है कि रानीपोखरी ग्राम पंचायत को माडल पंचायत बनाने के लिए एक विजन के तहत कार्य किया गया।
शुरुआती कुछ कठिनाइयों के बावजूद आमजन को सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। जनता के चेहरे पर दिखने वाली खुशी व उनकी संतुष्टि ही हमारी पांच वर्ष की उपलब्धि है। जिसमें ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिला है।