‘ये क्या हो गया’ नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए छुए प्रधानमंत्री मोदी के पैर, पढ़िए क्या है पूरी खबर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार बिहार के नवादा के कुंतीनगर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। बिहार में 40 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर एनडीए गठबंधन के नेताओं ने राजद और कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला।
प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, चिराग पासवान समेत कई दिग्गजों की मौजूदगी रही। पिछले कुछ दिनों पहले राजनीतिक दुश्मनी भूलकर एनडीए का हिस्सा बने नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की।

जब मुख्यमंत्री नीतीश ने छुए प्रधानमंत्री मोदी के पैर…
जब प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंचे तो नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया। नीतीश कुमार ने भाषण खत्म करने के बाद जब वो प्रधानमंत्री मोदी के नजदीक जाकर बैठे तो प्रधानमंत्री मोदी ने उनके भाषण की तारीफ की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपने इतना अच्छा भाषण दिया कि मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा। इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए झुके और प्रधानमंत्री के पैर छूए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने पर राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया भी दी। तेजस्वी यादव ने कहा,”आज मैंने नीतीश कुमार की एक तस्वीर देखी जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए। हमें बहुत बुरा लगा। ये क्या हो गया? नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं। नीतीश कुमार जितना अनुभवी कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं है और वह प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू रहे हैं।”

भूलियेगा नही 2005 के पहले क्या हाल था…
नवादा की जनता को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले क्या हाल था? बिजली पहले आती थी बताइए। स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज प्रधानमंत्री और हम सब विवेक ठाकुर को भारी मतों से जिताने का निवेदन करने आये हैं। प्रधानमंत्री जी ने बिहार के विकास के लिए कई योजनाएं चलाईं।
नीतीश कुमार ने कहा कि भूलियेगा नही 2005 के पहले क्या हाल था। कितने हिन्दू मुस्लिम झगड़े होते थे । हम सबके विकास के लिए काम कर रहे हैं। 10 लाख सरकरी नौकरी व रोजगार देंगे। 5 लाख को चुके हैं। मिलजुलकर और बढ़ाएंगे, हमारा यहां 18वां और प्रधानमंत्री जी का दसवां साल चल रहा है। फिर तो आगे रहेंगे ही। 400 से ज्यादा सांसद रहेंगे। हालांकि यहां वह 4000 सांसद बोल गए।