योजनाओं का लाभ दिला रही है विकास भारत संकल्प यात्रा, सीएम धामी ने लाभार्थियों से की बातचीत पढ़िए क्या है पूरी खबर।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विकास भारत संकल्प यात्रा अपने उद्देश्य पर खरी उतर रही है। यात्रा का उद्देश्य हर पात्र व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने जनपद अल्मोडा के 12 लाभार्थियों से संवाद करने तथा अन्य लोगों तक भी यह जानकारी पहुंचाने का आह्वान किया। बुधवार को सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के लाभार्थियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई गई हैं।
इसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की लाभार्थी कमला देवी से बात करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर भारत में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए शुभकामनाएं दीं। कमला देवी सिलाई-बुनाई केंद्र के माध्यम से अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ रही हैं, जिससे उन्हें आजीविका के नए साधन उपलब्ध हो रहे हैं।

अल्मोड़ा निवासी पान सिंह परिहार ने बताया कि उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मुर्गी पालन के लिए तीन लाख रुपये का ऋण लिया था। अब उन्हें इससे सालाना 8 से 10 लाख रुपये की आमदनी हो रही है. प्रीति भंडारी ने बताया कि उन्होंने 2014 में मशरूम उत्पादन शुरू किया। उन्होंने दीन दयाल किसान कल्याण योजना से ऋण लिया। अब उनकी संस्था से 26 महिलाएं जुड़ी हैं। सीमा कुमार ने बताया कि वह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी हैं। वह अन्य महिलाओं के साथ मिलकर जूट के बैग बना रही हैं।
अमर सिंह मेहता ने बताया कि उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड और आयुष्मान योजना का लाभ लिया। इन योजनाओं का लाभ गांव के कई लोग उठा रहे हैं। सभी ने इन योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, सचिव विनय शंकर पांडे, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, आनंद स्वरूप, वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी अल्मोडा विनीत तोमर एवं मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।