आज असम में रोड शो करेंगे अमित शाह, पढ़िए पूरी खबर।

लोकसभा चुनाव में भाजपा के छोटे नेता लेकर वरिष्ठ नेता सभी मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को असम का दौरा करेंगे जहां उनका रोड शो करने और एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

लखीमपुर में भी करेंगे जनसभा:- भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, अमित शाह लखीमपुर संसदीय क्षेत्र के चुकुली भोरिया इलाके में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। लखीमपुर सीट भाजपा के पास है जहां से मौजूदा सांसद प्रदान बरुआ कांग्रेस नेता उदय शंकर हजारिका के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं:- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को डिब्रूगढ़ संसदीय क्षेत्र में चालिहा नगर से थाना चारियाली तक एक रोड शो में भी हिस्सा लेने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। एचएम शाह को आठ अप्रैल को असम में प्रचार करना था। हालांकि, बाद में शीर्ष भाजपा नेता के कार्यक्रम में बदलाव किए गए।