मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी साइट प्लान को दे चुके हैं स्वीकृति, पढ़िए पूरी खबर।

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में उत्तराखंड का राज्य अतिथि गृह शीघ्र बन सकेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिथि गृह के लिए भूमि की खरीद को 32 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
सरकार पहले ही इस अतिथि गृह का साइट प्लान स्वीकृत कर चुकी है। राज्य अतिथि गृह 4700 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा और अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होगा।

केंद्र सरकार से किया ये अनुरोध:- साथ ही भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य भी आने वाले समय में पूर्ण होगा। सरकार ने अयोध्या में प्रदेशवासियों के लिए राज्य अतिथि गृह बनाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही यहां परिवहन निगम की बसों को संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
देहरादून को अयोध्या से हवाई व रेल सेवा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है। अयोध्या में राज्य अतिथि गृह के लिए प्रस्तावित भूमि श्रीराम मंदिर स्थल से लगभग साढे छह किलोमीटर की दूरी पर है।