इग्नू ने शुरू किए 14 नए पाठ्यक्रम…

इग्नू द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न यूजी, पीजी व अन्य कोर्सेस में दाखिला लेने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने 14 नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। विश्वविद्यालय द्वारा साझा की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक श्रीमद्भगवतगीता से सम्बन्धित भगवत गीता स्टडीज में MA पाठ्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसी प्रकार कृषि व्यापार, हेल्थकेयर और हॉस्पीटल मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स और सल्पाई चेन मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की भी शुरू किए गए हैं।

ये है नए कोर्सेस की लिस्ट:-
एमएससी इन होम साइंस कम्यूनिटी डेवेलपमेंट एंड एक्सटेंशन
मास्टर ऑफ साइंस (केमिस्ट्री) एमएससीसीएचईएम
मास्टर ऑफ साइंस (जियोग्राफी) एमएससीजीजी
मास्टर ऑफ साइंस (जियोइंफॉर्मेटिक्स) एमएससीजीआइ
मास्टर ऑफ साइंस (फिजिक्स) एमएससीपीएच
मास्टर ऑफ साइंस (जियोलॉजी) एमएससीजओओ
मास्टर ऑफ साइंस (बॉयोकेमिस्ट्री) एमएससीबीसीएच
मास्टर ऑफ आर्ट (भगवत गीता स्टडीज) एमएबीजीएस
मास्टर इन बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (एग्री बिजनेस मैनेजमेंट) एमबीएएबीएम
मास्टर इन बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट) एमबीएएचसीएचएम
मास्टर इन बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट) एमबीएएलएस
मास्टर इन बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (कॉन्स्ट्रक्शन मैनेजमेंट) एमबीएसीएम
पीजी डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन साइक्लॉजी पीजीडीआरपी
पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट पीजीडीडीआरआरएम

15 जुलाई तक ले सकते हैं दाखिला:- IGNOU द्वारा शुरू किए नए पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राएं 15 जुलाई तक दाखिला ले सकते हैं। दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इसके लिए स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, ignou.ac.in पर एक्टिव लिंक या सीधे समर्थ पोर्टल, ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद स्टूडेंट्स को सम्बन्धित कोर्स के पहले सेमेस्टर/ईयर के लिए निर्धारित फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद इग्नू द्वारा इनरोलमेंट नंबर जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, आवेदन से पहले छात्र-छात्राओं को सम्बन्धित पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए निर्धारित योग्यता को समर्थ पोर्टल पर विजिट करके चेक कर लेना चाहिए।