अप्रैल महीने के साथ ही आज से नया कारोबारी साल भी शुरू हो गया है। साल के पहले दिन ही सरकार ने आम जनता को राहत की खबर दी है। पिछले महीने महिला दिवस के मौके पर सरकार ने घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कटौती का एलान किया था।
आज तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price) के दाम में 32 रुपये की कटौती की है। वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती हुई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 32 रुपये सस्ता हुआ है। बता दें कि आज से कमर्शियल सिलेंडर के दाम लागू हो गए है। इसका मतलब है कि अगर आप आज सिलेंडर बुक करते हैं तो आपको 32 रुपये की कटौती के साथ सिलेंडर मिलेगा।
कमर्शियल सिलेंडर का लेटेस्ट रेट:-
राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1795 रुपये था। आज से इनकी कीमत 1764.50 रुपये हो गई।
कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये से कम होकर 1,879 रुपये हो गई है।
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,749 रुपये थी। आज से इनकी कीमत 1717.50 रुपये है।
चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 1,930.00 रुपये है।