प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार में आज दो जनसभाओं हैं। गया और पूर्णिया में उनकी जनसभाएं प्रस्तावित हैं। इससे पहले जमुई व नवादा में मोदी जनसभाएं कर चुके हैं। गया में पिछले दो चुनावों में मात खा चुके पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) से प्रत्याशी हैं।
पूर्णिया में जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा पिछले दो चुनावों में विजयी रहे हैं। यह संयोग ही है कि मोदी जहां मांझी को तीसरी हार से बचाने का प्रयास करेंगे, वहीं संतोष को तीसरी जीत दिलाने का मतदाताओं से भरोसा चाहेंगे।
गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा है। सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री गयावासियों को संबोधित करेंगे। अभी से ही कार्यक्रम स्थल पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में जगह-जगह केंद्रीय पुलिस बलों को तैनात किया गया है।
अभी जांच पड़ताल के बाद ही लोगों को अंदर पहुंचने दिया जा रहा है। लोगों में प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए उत्साह है। वह गया संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हम के प्रत्याशी जीतन राम मांझी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे।
गया के देहाती गाने मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को सुनने को लेकर गेट नंबर 2 से लोग। मेटल डिटेक्टर से जांच कर प्रवेश करते केंद्रीय पुलिस के सुरक्षा बल।
मुजफ्फरपुर के अशोक साहनी नरेन्द्र मोदी के सभा में पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री को एक कप चाय पिलाने का सपना है। 7 वर्षों से चाय बेच रहे हैं। बिहार के अलावा दूसरे प्रदेशों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में पहुंचते हैं।
सभा स्थल के अंदर कार्यकर्ताओं की भीड़:- सभा स्थल पहुंचे एनडीए के समर्थित हम से उम्मीदवार जीतन राम मांझी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन।
गांधी मैदान में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री जनक राम और पशुपतिना कुमार पारस के साथ मंत्री डॉ प्रेम कुमार।