दून में भारी वर्षा के अलर्ट के चलते मंगलवार को 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश किया गया, तो सुबह हल्की धूप खिल उठी। दिनभर दून में बादलों और धूप की आंख-मिचौनी चलती रही। हालांकि, दिन में कुछ क्षेत्रों में मध्यम बौछारें पड़ीं और उमस ने बेहाल किया। शहर का तापमान फिर पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ गया।
पछवादून में बारिश:- वहीं बुधवार को पछवादून में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून समेत तीन जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ सकती हैं।
गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग मलबा आने से बाधित:- उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बिशनपुर और सैंज में मलबा व पत्थर आने के कारण बाधित है। नेताला के पास मार्ग बंद था, जिसे बाद में यातायात के लिए सुचारू किया गया। जिला आपदा प्रबंधन की ओर से हाईवे सुचारू होने का अनुमानित समय बुधवार शाम 3:00 बजे तक बताया गया है। वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास मलबा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है। एनएच बड़कोट के द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
कोटद्वार में एनएच यातायात के लिए खुला:- कोटद्वार सहित पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार मध्य रात्रि से रुक-रुक कर बारिश जारी है। जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्गा देवी के समीप बाधित हो गया था। जिसे बाद में यातायात हेतु सुचारू कर दिया गया।
भारी वर्षा का सिलसिला कुछ थमा:- प्रदेश में वर्षा का क्रम फिर धीमा पड़ गया है। ज्यादातर क्षेत्रों में मंगलवार को बादल मंडराते रहे और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारें भी पड़ीं, लेकिन भारी वर्षा का सिलसिला कुछ थमा है। वहीं, दून में भी धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच दोपहर में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ीं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि, देहरादून, चमोली और बागेश्वर में कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने का अनुमान है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
शहर अधिकतम न्यूनतम
देहरादून 32.1 24.7
ऊधमसिंह नगर 34.5 28.2
मुक्तेश्वर 22.7 16.0
नई टिहरी 26.2 18.3