टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक मां बनने वाली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी है। इस दौरान एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं।
रुबीना दिलैक के द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरों में वह अपने पति अभिनव के साथ दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने ऑल ब्लैक आउटफिट पहना है और ऊपर से व्हाइट स्वेटर पहना हुआ है। इसके साथ ही अभिनव बेहद हैंडसम अंदाज में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है- जब से हमने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया है, हमने तभी वादा किया था कि हम एक साथ दुनिया घूमेंगे, फिर हमने शादी की और अब एक परिवार के रूप में जल्द ही नन्हे मेहमान का स्वागत करेंगे।
पोस्ट शेयर कर रुबीना ने की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट:- एक्ट्रेस के इस पोस्ट शेयर करते ही फैंस ने कमेंट की झड़ी लगी दी थी। एक यूजर ने लिखा- बिग बॉस ने उनकी जिंदगी बदल दी। एंटर करने से पहले वे अपने रास्ते अलग कर रहे थे और अब वे एक बच्चे को जन्म दे रहे हैं, यह बहुत अच्छा है। वहीं, अन्य यूजर ने लिखा- बहुत बहुत मुबारक हो। वहीं, कई सितारों ने भी रुबीना को उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर बधाई दी है, जिसमें से सृष्टि रोडे, शिवांगी जोशी ने रुबीना को बधाई दी है।
शादी के 5 साल बाद बनने जा रही हैं मां:- आपको बता दें कि अभिनव और रुबीना की शादी 5 साल पहले हुए थी। कपल ने साल 2018 में शादी की थी। हालांकि इस बीच दोनों का तलाक भी होने वाला था, लेकिन बिग बॉस 14 में एंट्री लेने के बाद दोनों के रिश्ते में सुधार आया और दोनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया था। वहीं, अभिनव और रुबीना की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है। दोनों कलाकार टीवी के सबसे पॉपुलर जोड़ी में से एक हैं। वहीं, बीते काफी वक्त से रुबीना की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आ रही थीं। हालांकि एक्ट्रेस ने आखिरकार अपने फैंस को इसकी खुशखबरी दे दी।