दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत:- देश के सराफा बाजार में लगातार गिर रहे सोने के रेट में अब फिर बढ़ने लगे हैं। सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 150 रुपये बढ़कर 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 55,050 रुपये पर पहुंच गई है। उधर चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है, सोमवार को सराफा बाजार में यह 200 रुपये गिरकर 74,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
– मुंबई सराफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 60,050 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 55,050 रुपये रहा।
– कोलकाता सराफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 60,080 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 55,050 रुपये पहुंच गया।
– चेन्नई के सराफा मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 60,440 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 55,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।
इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के रेट:- इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के रेट में तेजी का रुख देखने को मिला। सोने का रेट 0.18% बढ़कर 1,949.70 डालर पर पहुंच गया है। उधर चांदी का रेट 0.15% बढ़कर 23.42 डालर प्रति औंस हो गई है। अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेड की बुधवार को मीटिंग होने वाली है, इसकी ब्याज दरों को लेकर लिए गए फैसले का असर गोल्ड और सिल्वर के रेट पर देखा जा सकता है।
सोने और चांदी का रेट वायदा मार्केट में यह रहा:- वायदा मार्केट में गोल्ड के रेट में 182 रुपये की बढ़त देखने को मिली है। एमसीएक्स पर सोने का रेट 59,175 रुपये रहा। सोमवार को वायदा मार्केट में सोने में 9,593 लॉट्स का बिजनेस हुआ। भागीदारों की ओर से बनाई गई पाजिशन से सोने के रेट में तेजी देखी जा रही है।